लॉकडाउन बनारस: मंगलवार से केवल दूध और दवा की दुकानें दिनभर खुलेंगी, जानिये और क्या-क्या बदलेगा
लॉकडाउन हो चुके वाराणसी में मंगलवार से और सख्ती की जाएगी। लोगों की सेहत से हो रहे खिलवाड़ पर प्रशासन और सख्ती के मूड में आ गया है। अब सिर्फ दवा और दूध की दुकानें ही दिनभर खुलेंगी। किराना समेत अन्य दुकानें दोपहर बारह बजे के बाद बंद करा दी जाएंगी। बिना वजह सड़कों या गली की नुक्कड़ पर खड़े लोगों का चालान करके जेल भेजा जाएगा। सोमवार रात से ही चुनावों की तरह जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। यह लोग तीन शिफ्ट में शहर में घूमकर लॉकडाउन का पालन कराएंगे।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार लॉकडाउन के दौरान पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों को सड़कों और गलियों में घूमते पाया गया। काफी लोग बाइकें लेकर भी तफरी करते पकड़े गए। झुंड लगाकर गली नुक्कड़ पर खड़े होकर नियमों का उल्लंघन करते भी लोग पाए गए। प्रशासन ने दो पहिया और चार पहिया का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी के लिए ही करने की सहुलियत दी थी। लेकिन लोगों ने इसका दुरुपयोग किया। ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर चेतावनी दी गई। चाय-कचौड़ी और पान की दुकानें भी खुली मिलीं। इन पर भी कार्रवाई की गई। कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। 16 लोगों का धारा 151 में चालान किया गया। इतनी बेपरवाही के बाद प्रशासन ने मंगलवार से और सख्ती करने का फैसला किया है।